पौड़ी : एसडीएम सदर के यूथ कांगेस नेता के साथ अभद्रता और केस करने के विरोध में पौड़ी मुख्यालय में सोमवार को कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने एसडीएम के इस व्यवहार की निंदा की और प्रदेश सरकार से उनका तबादला किए जाने की मांग की। सोमवार को पौड़ी में रैली निकालकर कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। पौड़ी तहसील की घटना पर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जाहिर की। कहा कि किसी लोक सेवक के इस तरह के बर्ताव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अगुवाई ने कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एजेंसी से होते हुए कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। कलक्ट्रेट का मेन गेट बंद होने और यहां सुरक्षा बल तैनात होने पर नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस नेता गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए। यहां कांग्रेस पदाधिकारियों ने एसडीएम और जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। करीब एक घंटे तक मेन गेट पर धरना देने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तो कांग्रेसी मेन गेट के ऊपर ही चढ़कर अंदर जाने लगे।