Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 May 2023 12:30 pm IST


लक्ष्मण झूला क्षेत्र में बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ , पुलिस को मिले कानून व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने जिले के सभी थानों और चौकी क्षेत्रों के अंतर्गत हुए अपराधों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अफसर आम लोगों की समस्याओं को सुनें और प्राथमिकता के साथ उनका समाधान भी करें. उन्होंने जिला पुलिस को मित्र पुलिस की तर्ज पर कार्य करने को कहा. इसके अलावा सीसीटीवी में डीबीआर नहीं लगाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. दरअसल, पुलिस लाइन स्थित सभागार में पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों को थाना और चौकी क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. मासिक अपराध बैठक की समीक्षा करते हुए बताया कि जिले के कोटद्वार और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ अन्य थाना और चौकियों की अपेक्षा ज्यादा है. लिहाजा, इन क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को और ज्यादा पुख्ता करने को कहा गया है.