Read in App


• Sat, 22 May 2021 8:06 am IST


अनावश्यक बाहर घूमने वालों का पुलिस ने किया चालान, कर्फ्यू का कराया पालन


हरिद्वार । हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस की ओर से कर्फ्यू का पालन कराने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए इतने बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान उत्तरी हरिद्वार में कई लोगों के चालान किए गए ।  खडखड़ी पुलिस चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कंडारी ने  सुनिल चौहान ,जितेंद्र साह आदि के साथ लॉकडाउन का पालन न    करने वालो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करते हुए दो पहिया वाहन व  गाडियों के चालान किये।  सरकार द्वारा  सम्पूर्ण लॉकडाउन 25 मई तक लगाया है जिसमे 7 बजे से 10 बजे तक केवल आवशयक वस्तुओ की दुकाने खोलने के  आदेश  दिए गए है परन्तु कुछ लोग बिना वजह सड़क पर घूमते दिखाई दे रहे है प्रशाशन द्वारा अनावश्यक रूप से घुमने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिया है  ये जनता कि जिमेदारी भी बनती है की वे आदेश का पालन करे कृपया वर्तमान हालातों को समझते हुए वेवजह सडको पर न घुमे अपने घरो में रहे मास्क लगाये कोविड गाइडलाइंस का पालन करे।