रुद्रप्रयाग-नगर के व्यापारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ मंत्री सुबोध उनियाल से व्यापारियों के हितों को देखते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने चारधामों के कपाट खोलने के साथ पूजा अर्चना शुरू करवाई। इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।
वरिष्ठ व्यापारी प्रदीप बगवाड़ी, माधो सिंह नेगी, महावीर प्रसाद भट्ट, कांता नौटियाल आदि ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने कठिन परिस्थितियों में चारों धामों के कपाट खुलवाए और नियमित पूजा अर्चना शुरू करवाई, इसके लिए व्यापारी सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।