हाईकोर्ट ने महिला जज के साथ फोटो खिंचवाने, जज के घर जाकर गिफ्ट करने और कुटिल मुस्कुराहट के साथ घूरने के मामले में जेल में बंद लक्सर बार एसोसिएशन के सचिव नवनीत तोमर को जमानत दे दी है। महिला जज ने पेशे से वकील आरोपित पर जून में आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब से मामले की सुनवाई चल रही है।
10 जून 2021 को लक्सर की महिला जज नीलम की ओर से अधिवक्ता तोमर के खिलाफ आइपीसी की धारा 354 (ए) 354 (डी) 353, 452, 506, 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने 24 जून को अधिवक्ता तोमर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। निचली अदालत से जमानत खारिज होने पर तोमर ने हाई कोर्ट की शरण ली।