कर्णप्रयाग (चमोली) : चमोली जिले के कर्णप्रयाग स्थित कोली गांव में दो बच्चों पर गुलदार ने हमला दिया। गुलदार के पंजे से लगे निशनों से दोनों घायल हो गए।उपचार के लिए दोनों बच्चों को उप जिला अस्पताल लाया गया। गुलदार ने दोनों पर नाखून मारे है। गनीमत रही की दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है, लोगों ने गुलदार की दहशत से जल्द से जल्द छुटकारा दिलवाने की मांग उठाई है।