लक्सर: होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. पुलिस द्वारा अभियान चलाकर जुआ, सट्टा, शराब तथा अन्य आपराधिक वारदातों में संलिप्त लोगों की धरपकड़ की जा रही है. अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त नौ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 105 लीटर शराब बरामद की गयी है.
लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर पहले से चलाये जा रहे नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत नशे के कारोबार में शामिल लोगों की धर पकड़ की जा रही है. वहीं अब होली पर्व तथा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आपराधिक वारदातों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार रात पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त नौ लोगों को पकड़ा गया है.
इन शराब तस्करों के कब्जे से 105 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. पकड़े गए लोगों में सन्दल व धीर सिंह निवासी मुबारिकपुर, राजेश उर्फ बिट्टू निवासी मुंडाखेड़ा, सत्यवान व महकर निवासी महाराजपुर, प्रवीण निवासी जैतपुर, सचिन निवासी पीतपुर कोतवाली लक्सर तथा सोनू सिंह निवासी रतनगढ़ थाना सिवाल बिजनौर, शेखर निवासी रामजीवाला थाना मंडावर बिजनौर उत्तर प्रदेश शामिल हैं. पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.