Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Jan 2022 11:30 pm IST


त्रिवेंद्र रावत के चुनाव नहीं लड़ने पर हमलावर हुई कांग्रेस


पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जाहिर की है. इस संबंध में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भी लिखा है. वहीं, त्रिवेंद्र के चुनाव नहीं लड़ने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा चुनाव शुरू होने से पहले भाजपा के नेताओं ने प्रत्यर्पण करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि पार्टी में हो रही अपनी लगातार अवहेलना के चलते और जिस तरह से उन्हें बिना कारण बताए मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र रावत को अपदस्थ किया गया. वहीं, वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उनके सभी फैसले पलटे जाने से क्षुब्ध होकर, आज त्रिवेंद्र रावत ने जेपी नड्डा को पत्र लिखकर डोईवाला विधानसभा से चुनाव ना लड़ने की अपनी मंशा जाहिर की है. इससे यही समझा जा सकता है कि चुनावी रण से ठीक पहले भाजपा नेताओं ने अब प्रत्यर्पण करना शुरू कर दिया है.