Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Mar 2023 11:58 am IST


ऋतु खंडूड़ी की सुब्रमण्यम स्वामी को दो टूक, कहा- बहुत बड़े वकील हैं तो आपका स्वागत है


 विधानसभा में बैकडोर भर्ती मामले को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमला बोल रही है. वहीं जिसके बाद भाजपा के बड़े नेता बीच बचाव करते दिख रहे हैं. वहीं मामले में सुब्रमण्यम स्वामी के हस्तक्षेप के बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने दो टूक कहा है कि यदि वह बहुत बड़े वकील हैं तो सुप्रीम कोर्ट में उनका स्वागत है.सुब्रमण्यम स्वामी को लेकर दी प्रतिक्रिया: विधानसभा में बैक डोर भर्ती मामले में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कड़ा फैसला करते हुए बर्खास्त किए गए 228 कर्मचारियों को लेकर के लगातार राजनीति जारी है. वहीं भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में रुचि दिखाते हुए विधानसभा से बर्खास्त किए गए कर्मचारियों की तरफ से लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने इस मामले पर देश के सर्वोच्च न्यायालय में जाने की भी घोषणा की है. वहीं सुब्रमण्यम स्वामी के बर्खास्त कर्मचारियों की तरफ से आने पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अपन प्रतिक्रिया दी है.