शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आर्यन इस समय मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं। अब तक ये केस वकील सतीश मानशिंदे लड़ रहे थे लेकिन खबरो के मुताबिक शाहरुख ने सतीश मानशिंदे को रिप्लेस करने का फैसला लिया है। आर्यन का केस सतीश मानशिंदे की जगह क्रिमिनल लॉयर अमित देसाई लड़ेंगे। गौरतलब है कि अमित ने ही सलमान खान को हिट एंड रन केस में साल 2002 में रिहाई दिलवाई थी।