Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Sep 2021 5:24 pm IST


पिथौरागढ़ में 5.0 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार


पिथौरागढ़। एसओजी और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर एक व्यक्ति को पांच ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगलवार को एसओजी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए न्यू कॉलोनी तिलढुकरी के पास से मनोज सिंह महर निवासी बल्यां थल को पांच ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस को एक पोर्टेबल इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद हुआ है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से सघन पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। एसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि नशा तस्करों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीओ अनिल सिंह मनराल का कहना है कि नशा तस्करों पर पुलिस पूरी तरह नजर बनाए हुए है। पुलिस टीम में एसआई एसओजी जावेद हसन, एसआई संजय सिंह, एसआई प्रियंका मौनी, कांस्टेबल बलवंत सिंह वल्दिया, कांस्टेबल एसओजी गोविंद सिंह रौतेला मौजूद रहे।