Read in App


• Fri, 18 Oct 2024 5:04 pm IST

खेल

38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी पर जोर



उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अगले साल 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होने जा रहा है। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से खेलों की तिथि घोषित कर दी गई है। आगामी 25 अक्टूबर 2024 को प्रस्तावित आईओसी की आम सभा में इन खेलों का पूरा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। 

वहीँ विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जी की पहल से हम लोगों को गेम्स की डेट मिल गई है। आगामी 25 अक्टूबर को आईओसी की बैठक में पूरा कार्यक्रम तय हो जाएगा।  उन्होंने आगे कहा की खेलों को लेकर हमारी तैयारियां पूरी है।