हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में मेरठ निवासी प्रेमी ने प्रेमिका सरिता की उसके ही दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।
आरोप है कि, युवती शादी का दबाव बना रही थी। और उसके न मानने पर आरोपी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। और आत्मसमर्पण कर दिया। फिलहाल युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर किया है।
सिडकुल पुलिस ने बताया कि, मसूरी थाना इंचौली मेरठ निवासी अमित नेहरू का बैरागी कैंप निवासी सरिता से सात महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सरिता अक्सर अमित से मिलने आती थी। मंगलवार दोपहर भी वो मिलने आई थी। लेकिन दोपहर बाद अमित कमरे में ताला लगाकर चला गया।
मकान मालिक ने सरिता को आते देखा था, लेकिन जाते हुए नहीं। सरिता की स्कूटी भी घर के बाहर सड़क पर खड़ी थी। मकान मालिक ने खिड़की से देखा तो सरिता बिस्तर पर मृत पड़ी थी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि, शादी का दबाव बनाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान अमित ने इस घटना को अंजाम दिया।