अल्मोड़ा-कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए साप्ताहिक कर्फ्यू के दौरान रविवार को भी अल्मोड़ा के बाजारों में सन्नाटा रहा।
कर्फ्यू के बावजूद नगर और जिले के ग्रामीण इलाकों के कुछ क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर दोपहर 12 बजे बाद भी खुले रहे। लोगों की आवाजाही पूर्णत: बंद की गई थी लेकिन रविवार को भी कुछ लोग अनावश्यक घूमते दिखे।