Read in App


• Fri, 19 Jul 2024 10:33 am IST

राजनीति

एक फ्रेम में दो पूर्व सीएम : त्रिवेंद्र की पार्टी में पहुंचे हरदा , भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत


देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय बाद ऐसी तस्वीर देखने को मिला, जिसमें राजनीतिक बंदिशों से दूर हटकर धुर विरोधी नेता एक फ्रेम में नजर आए. यह मौका था पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की आम पार्टी का. जिसमें त्रिवेंद्र रावत के राजनीतिक धुर विरोधी हरीश रावत नजर आए. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जब राजनीतिक मंचों पर एक दूसरे का विरोध करने वाले नेता किसी दावत में साथ नजर आते हैं.पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के घर पर रखी गई यह आम पार्टी खासतौर से यही मैसेज देने के लिए रखी गई थी कि भले ही राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आपसी सौहार्द बरकरार रहे. राजनीतिक सौहार्द की ये शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से ही की गई है.

कई मर्तबा हरीश रावत इस तरह की दावत देते नजर आए हैं. जिसमें मौसमी फलों और पहाड़ी व्यंजनों की भरमार होती है. जिसमें वो किसी तरह की कोई राजनीतिक बंदिश नहीं रखते है. अब ठीक उसी तरह से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर आम पार्टी रखी. जिसमें कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने शिरकत की.मौका खास था तो खुद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने आम खिलाकर हरीश रावत का स्वागत किया. जिसके बाद दोनों नेताओं का मिलन हुआ. जहां हरीश रावत ने भी जमकर आम खाए. विकासनगर से बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी हरीश रावत से गर्मजोशी से मिले. इसके बाद तो तमाम बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत से मुलाकात करने लगे.