हरिद्वार- पिरान कलियर स्थित एक पटाखा फेक्ट्री में विस्फोट होने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि फेक्ट्री में काम कर रही दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। सूचना पर घटना स्थल पा पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं ।और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब फेक्ट्री में विस्फोट हुआ उस समय फेक्ट्री में चार लोग काम कर रहे थे विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि फेक्ट्री के अंदर काम कर रहे लोग बाहर छिटक कर गिरते देखे गये और विस्फोट की आवाज़ दूर तक सुनाई दी विस्फोट के बाद फेक्ट्री में आग लग गई यह हादसा किस कारण हुआ इस विषय मे अभी कोई जानकारी नही मिल पाई है। फेक्ट्री संचालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।घायलों को उपचार के अस्पताल भिजवाया। पटाखा बनाने वाली फेक्ट्री को पिछले डेढ़ वर्ष से रुड़की रोड से 500 मीटर दूरी पर संचालित किया जा रहा था। एसपी देहात परविन्द्र डोभाल ने बताया कि एक पटाखा फेक्ट्री में आग की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया और जिसमे काम करने वाले दो कर्मचारियों को मौत हो गई व दो घायल हो गये।मर्तक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भिजवा दिया गया हैं।फक्ट्री के सम्बद्ध जानकारी जुटाई जा रही हैं। सीएफओ नरेन्द्र सिह कुँवर ने बताया कि फुलझड़ियो स्टॉक गोदाम के लिए लाइसेंस लिया गया था।पटाखा बनाने की अनुमति नही थी।जांच कर फेक्ट्री स्वामी के खिलाफ करवाई की जायगी। मौके पर सीओ रूडकी डीएस चौहान ,सीएफएओ फायर हरिद्वार नरेंद्र सिह कुँवर, थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला , धनौरी चौकी प्रभारी , यशवंत सिह खत्री , एसआई नीरज मेहरा आदि पुलिस व फायर कर्मी मौजूद रहें।