Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 May 2023 9:26 am IST

मनोरंजन

'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 150 करोड़ के क्लब में हुई शामिल


अदा शर्मा अभिनीति फिल्म 'द केरल स्टोरी’ को रिलीज के पहले से ही  काफी विवादों का सामना करना पड़ रहा है। कई  राज्यों में फिल्म को बैन कर दिया गया है। बावजूद इसके फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है और ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।
फिल्म ने 9वें दिन 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली थी और रिलीज के 12वें दिन  इसने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ ये फिल्म  साल 2023 की ब्लॉक बस्टर फिल्म बन गई है। ‘द केरला स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर  धमाल मचा दिया है। ये हर दिन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये बटोर रही है।  सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ ने दूसरे मंगलवार यानी 12वें दिन 9.80 करोड़ रुपयों  का कारोबार किया।  फिल्म की अब तक की कुल कमाई 156.84 करोड़ रुपये हो गई है।