DevBhoomi Insider Desk • Thu, 24 Nov 2022 5:30 am IST
मनोरंजन
चेस्ट पर बने टैटू को दिखाने के लिए उर्वशी रौतेला ने किया ये काम, दंग रह गए फैंस, देखें वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो भोजपुरी गाने 'राजा जी' का है। इस गाने को भोजपुरी गायिका प्रियंका सिंह ने आवाज दी है। ये गाना उर्वशी रौतेला और मीत ब्रोस पर फिल्माया गया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाने के बीच में उर्वशी अपने सीक्रेट टैटू से भी पर्दा उठाती हैं। डांस वीडियो में उर्वशी टैटू फ्लॉन्ट करने के लिए अपना ब्लाउज नीचे कर देती हैं। इस गाने का थीम बैचलरेट पार्टी है। उर्वशी इस गाने में दुल्हन की खास दोस्त का किरदार निभा रही हैं। बैचलर पार्टी में पहुंचकर सबसे पहले उर्वशी अपने चार्म से वहां मौजूद हर शख्स का दिल जीत लेती हैं औऱ फिर अपने दोस्तों को चेस्ट पर मेहंदी से लिखा 'ब्राइड्स बिचेज' दिखाती हैं। भोजपुरी सांग 'राजा जी' में उर्वशी रौतेला ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा और खूब लटके-झटके दिखाए हैं।