Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 Jan 2023 6:30 am IST

मनोरंजन

'बिग बॉस 16' के बाद अब अब्दु रोज़िक ने साइन किया ये इंटरनेशनल प्रोजेक्ट, यूके वालों का भी जीतेंगे दिल!


रियलिटी शो बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक अब भले ही शो से बाहर निकल आये हैं  लेकिन दर्शकों के दिलों में उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। तजाकिस्तान से निकलकर इंडियन रियलिटी शो का हिस्सा बनना और अपनी एक्टिविटी से दर्शकों के दिल पर राज करना कोई अब्दु से सीखे। वहीं अब उनके फैंस के लिए एक और गुड न्यूज़ आ रही है। बताया जा रहा है कि भारतीयों का दिल जीतने के बाद अब अब्दु ने एक इंटरनैशनल प्रोजेक्ट को साइन किया है। एक रिपोर्ट के मुताबक अब अब्दु ‘बिग ब्रदर यूके’ में हिस्सा लेकर दर्शकों का दिल जीतेंगे।
दरअसल,  अब्दु रोज़िक को ‘बिग ब्रदर यूके’ शो का ऑफर मिला है और उन्होंने इसे ज्वाइन करने के लिए पनि सहमति भी दे दी है। वे शो में हिस्सा लेने के लिए जून या जुलाई तक रवाना हो जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग ब्रदर यूके’ पांच साल बाद फिर से एक नए सीजन के साथ  शुर्रू होने जा रहा है। बता दें कि 'बिग बॉस 16' से अब्दु रोजिक अपने प्रोफेशनल कारणों से बाहर निकले थे।  उन्होंने शो को ज्वाइन करने से पहले अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए वह हामी भर रखा था. ऐसे में उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया था।