चमोली: धौली गंगा घाटी की बर्फ से ढकी खूबसूरत नीती गमशाली वैली में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने की कवायद पर्यटन कारोबारी और युवाओं द्वारा की जा रही है. दरअसल देशभर से आने वाले एडवेंचर टूरिज्म और विंटर सफारी के शौकीनों को पर्यटन गांव नीती तक 'विंटर 4 बाय 4 नीती एक्सपीडिशन' के तहत लाने का प्रयास किया जा रहा है. खास बात है कि पर्यटन कारोबारियों के प्रयास से मलारी से नीती घाटी की शीतकालीन सैर करने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
औली के स्थानीय युवा, साहसिक पर्यटन कारोबारी, PAC एडवेंचर और नीती गमशाली घाटी के युवाओं के द्वारा नीती घाटी में शीतकालीन पर्यटन को पहचान दिलाने के लिए साहसिक पर्यटन की एक नई विधा 'विंटर 4 बाय 4 नीती एक्सपीडिशन' शुरू किया गया है. इससे नीती घाटी में शीतकालीन पर्यटन के साथ साथ लोगों को होम स्टे स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.दरअसल, इस शीतकाल में विंटर डेस्टिनेशन औली से नीती घाटी तक के सफर को 4 बाय 4 जिप्सी आदि की सहायता से पर्यटकों को एक्सप्लोर कराया जा रहा है. साथ ही वहां के पर्यटन आकर्षणों और स्थानीय संस्कृति, खानपान, रहन सहन और बर्फ से ढकी नीती घाटी की प्राकृतिक सुन्दरता से भी रूबरू कराया जा रहा है.इसके अलावा घाटी के होम स्टे में पर्यटकों को ठहरा कर उन्हें इस घाटी को महसूस करना, इस विंटर पैकेज का मुख्य उद्देश्य है.