बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर हमेशा ही अपने दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। वे अपनी कला से अच्छे-अच्छे अभिनेताओं के पसीने भी छुड़ा देते हैं इसके आलावा अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग भी है। वे आए दिन अपने नए नए पोस्ट से दर्शकों को अपडेट देते रहते हैं। इन दिनों अभिनेता ने एक और पोस्ट शेयर की है जो इंटरनेट पर छाई है।
अनुपम ने 65 साल की उम्र में जो किया उसे देखकर सब हैरान हैं। अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक शर्टलेस तस्वीर साझा की है। जिसे देख उनके फैंस के पैरों तले जमीन खिसक गई है। अनुपम की यह तस्वीर देखने के बाद आजकल के युवा भी हक्के बक्के रह गए।
अनुपम खेर ने अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी टोन्ड बॉडी दिखा रहे हैं। इन दिनों अनुपम खेर की तस्वीर सोशळ मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। उनके फैंस तो अनुपम की तारीफ करते थक ही नहीं रहे हैं और उन्हें बाहुबली का टाइटल भी दे रहे हैं।