Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Jun 2022 1:57 pm IST

राजनीति

चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं को लेकर हमलावर हुई 'आप'


आम आदमी पार्टी ने सरकार पर चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया है. इसके साथ ही आप ने यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए आगामी दिनों में इनफॉर्मेशन चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के पर्यटन मंत्री पर चारधाम यात्रा में व्यवस्थाओं को सुचारू करने की जिम्मेदारी थी, लेकिन पर्यटन मंत्री दुबई और दिल्ली की सैर करने में व्यस्त रहे. इससे सहज ही समझा जा सकता है कि पर्यटन विभाग और ना ही राज्य सरकार, प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य विभाग कोई भी यात्रा को लेकर चौकस नहीं है. ऐसे में आप अगले 10 से 15 दिनों के भीतर यह प्रयास करने जा रही है कि हम एक इनफॉर्मेटिक जानकारी चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ कैसे साझा कर सकते हैं, हम इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं. जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि आगामी समय में हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून जैसे मुख्य स्थानों में आप की उपस्थिति दिखाई देगी।