गुजरात में वापी जिले का राता तालुका में भाजपा उपाध्यक्ष शैलेश पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, शैलेश पटेल पत्नी के साथ शिव मंदिर पहुंचे थे।
डूंगरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शैलेश पटेल हर सोमवार को पत्नी के साथ शिव मंदिर जाते थे। आज सुबह भी करीब 7.15 बजे मंदिर पहुंचे थे। दर्शन के बाद शैलेष कार की ड्राइविंग सीट पर बैठकर पत्नी के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक उनकी कार से पास आकर रुकी और बाइक पर बैठे एक शख्स ने कार की खिड़की से उन पर फायरिंग कर दी। चार राउंड फायरिंग में शैलेष को तीन गोलियां लगीं। फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गए।
आनन-फानन में पटेल को वापी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, वापी जिले और राता तालुका की पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।