Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Apr 2022 3:56 pm IST


तीसरे दिन ग्रामीण का अनशन कराया समाप्त


सड़क निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीण का अनशन प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने संयुक्त रूप से समाप्त करा दिया। साथ ही सड़क निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया। इससे ग्रामीणों को टूटी-फूटी सड़कों से मुक्ति मिल जाएगी।

ग्राम बहादराबाद-रोहल्की किशनपुर-अलीपुर इब्राहिमपुर वाली सड़क निर्माण के लिए अमित सिंघानिया रूहालकी किशनपुर गांव में दो अप्रैल से आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। वह सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को एसडीएम पूरण सिंह के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के जेई राजकुमार ने प्रशासनिक टीम के साथ जाकर अनशनकारी से मुलाकात की। जेई ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। जल्द ही इसे पूरा कर दिया जाएगा जिससे अमित सिंघानिया भी संतुष्ट हो गए। जेई ने ग्रामीण को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करा दिया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक अनिल गुप्ता, राजस्व उप निरीक्षक संदीप सैनी, राजस्व निरीक्षक अनिल गुप्ता, राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।