काशीपुर: विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड की ओर से आयोजित 20वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी हॉकी प्रतियोगिता-2022 चार से सात नवंबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में ऊधमसिंह नगर की अंडर-19 बालिका हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान पाया। टीम ने लीग मैचों में देहरादून को पेनाल्टी स्ट्रोक में 1-0 से और चंपावत को 5-0 से हराकर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई।फाइनल मुकाबले में हरिद्वार की टीम से 1-0 से पराजित हुई। बालक की अंडर-19 एवं अंडर-14 आयु वर्ग की हॉकी टीम ने भी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।