Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Nov 2022 6:10 pm IST


रात्रि प्रवास के लिए समाल्टा गांव पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, लोगों की सुनीं समस्याएं


कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बीजेपी संगठन के निर्देश पर पछवादून के दौरे पर हैं. यहां वो समाल्टा गांव में रात्रि प्रवास करेंगे  . इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और सरकार की तरफ से चलाई जा रही विकास योजनाओं की भी जानकारी दी.कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने समाल्टा गांव में चालदा महासू मंदिर में माथा टेका और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त रूप से विकास को गति दी है. भारतीय संस्कृति के अनुरूप दोनों ही सरकारें कार्य कर रही है.कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि जन समस्या की सुनवाई और जन समस्या के समाधान के लिए सरकार के मंत्री गांव में प्रवास करेंगे और गांव के लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान भी करेंगे. इसके तहत सहसपुर, विकासनगर और चकराता विधानसभा में यह प्रवास कार्यक्रम चल रहा है.