अल्मोड़ा। एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी थाइलैंड और सीओई फॉर एनआरडीएमएस इन उत्तराखंड एसएसजे विवि की ओर से जीआईएस और रिमोट सेंसिंग तकनीक पर आधारित आपदा प्रबंधन की पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला हो रही है। इसका शुभारंभ विवि के कुलसचिव डॉ. डीएस बिष्ट ने किया। उन्होंने आपदा प्रबंधन के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों के साथ हुए करार की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए आधुनिकतम तकनीकों का उपयोग किया जाना चाहिए।