Read in App


• Fri, 25 Jun 2021 6:40 pm IST


टूरिज्म क्षेत्र हर्षिल के सौंदर्यीकरण कार्यो में लाए तेजी


उत्तरकाशी-पर्यटक स्थल हर्षिल में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर्षिल में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों को लेकर डीएम मयूर दीक्षित ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को सौंदर्यीकरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को डीएम मयूर दीक्षित ने हर्षिल में मास्टर प्लान के अंर्तगत किए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को शीघ्र ही बाजार में स्ट्रीट लाइट व सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये। इस मौके पर अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि हर्षिल में ओपन बिजली की तारों को भूमिगत कर दिया गया है।