दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 16 व 17 नवम्बर को उत्तरकाशी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सिसोदिया आप कार्यकर्ताओं के साथ उत्तरकाशी में रोड शो में प्रतिभाग करने के साथ ही रामलीला मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र बुटोला ने बताया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 16 नवंबर को देहरादून पहुंचेंगे। जहां वह देवभूमि बिजनेस डायलॉग में ट्रेडर्स के साथ बैठक करेंगे।