Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Jan 2022 11:30 pm IST


हरीश रावत के लिए कुमाऊं की 3 सीटों पर संभावनाएं तलाश रही कांग्रेस


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए कांग्रेस कुमाऊं की 3 सीटों पर संभावनाएं तलाश रही है. इसी कड़ी में कुमाऊं की रामनगर, सल्ट और डीडीहाट सीट पर संभावनाओं को देखा जा रहा है. इनमें रामनगर और सल्ट सीट पर पार्टी में उनके धुर विरोधी रणजीत रावत के चलते हरीश रावत के लिए मुश्किल पैदा हो सकती हैं. ऐसे में डीडीहाट सीट हरीश रावत के लिए सबसे मुफीद मानी जा रही है. वहीं डीडीहाट सीट में कांग्रेस के सभी दावेदार पिछले 25 साल के सूखे को खत्म करने के लिए हरीश रावत को लड़ने का निमंत्रण दे चुके हैं.