समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव आज हमारे बीच नहीं रहे। उनके मौत की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। राजनीतिक से लेकर सिनेमा गलियारों में भी सितारे दुख व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच जया प्रदा ने मुलायम सिंह के निधन पर दुख जताया है।
दरअसल, जया प्रदा ने कहा ‘नेता जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है।’ ‘मैं समाजवादी पार्टी में थी तो मैं उन्हें देखकर बहुत प्रभावित होती थी क्योंकि नेता जी लोगों के और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जिस तरह संपर्क रखते थे, उससे मुझे प्रेरणा मिलती थी। वो मुलायम सिंह जी परिवार और समाज को बांधकर चलते थे। वो मेरे पिता के समान थे और उनका हाथ हमेशा मेरे सिर पर रहा।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा- नेता जी के निधन से समाजवादी पार्टी के प्रमुख थंब का अंत हुआ है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।’ आपके बता दें, जया प्रदा अभिनेत्री के साथ-साथ समाजवादी पार्टी का हिस्सा भी रही हैं।