संपुरानी पेंशन योजना बहाल करने, गोल्डन कार्ड योजना की खामियों को दूर करने सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी- कर्मचारी- शिक्षक समन्वय समिति ने शनिवार को पेयजल निगम परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पूर्व हुई पीएस डीनिया की अध्यक्षता में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि समिति लंबे समय से 18 सूत्रीय मांगें उठा रही है, लेकिन आज तक सरकार की ओर से अधिकांश मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कुछ मांगों पर समझौता हुआ है, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया है। मजबूर होकर कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है। 20 सितंबर को कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे। इसके बाद भी सरकार मांगों पर कोई निर्णय नहीं लेती है तो कर्मचारी आंदोलन को उग्र करने लिए बाध्य होंगे। संचालन चंद्रशेखर भट्ट ने किया। प्रदर्शन करने वालों में केसी पंत, बिजेंद्र लुंठी, दिनेश उपाध्याय, चंद्रमोहन चनकन्याल, खुशबू जोशी, कुंडल राम, ललित मोहन जोशी, भगवान सिंह, राकेश कापड़ी, सुनीता पंत, पुष्पा बिष्ट आदि शामिल थे।