बागेश्वर रेलवे संघर्ष समिति ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के प्रभावितों के रेलवे संघर्ष मय पर किये जाने की मांग की है। साथ ही प्रभावितों को जल्द रोजगार देने की मांग की।
संघर्ष समिति अध्यक्ष जयप्रकाश पंत ने कहा कि रेलवे विकास निगम द्वारा पंतगाव की कई एकड़ भूमि डंपिंग जोन के लियेअधिग्रहित किये जाने के बाद रेल लाइन का काम आगे बढ़ा दिया गया है। मगर अभी तक निगम ने प्रभावितों को उचित मुआवजा, भूमि, रोजगार के मुद्दों को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। सौड गांव में टनल निर्माण से घरों को होने वाले नुकसान की आशंका से ग्रामीणों भयभीत है। जब भी प्रभावित अपनी आवाज उठाने की कोशिश करते है, तो धारा 144 लगाकर उसको दबाने की कोशिश की जाती है।