Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Feb 2022 3:52 pm IST


दन्या थाना पुलिस ने पकड़ी 107 पेटी अवैध शराब


अल्मोड़ा। आचार संहिता अनुपालन के लिए चलाए गए चेकिंग अभियान में दन्या थाना पुलिस ने शराब की 107 पेटियां बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शराब की खेप अल्मोड़ा के भनोली राजस्व क्षेत्र से चंपावत ले जायी जा रही थीं। दन्या थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि थाना पुलिस भनोली क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक पिकप से शराब की 107 पेटियां बरामद की। पुलिस ने पिकअप चालक चित्रेश जोशी निवासी ग्राम बाराकोट थाना लमगड़ा को गिरफ्तार कर वाहन भी सीज कर दिया। पूछताछ में चित्रेश ने बताया कि वह अल्मोड़ा के भनोली राजस्व क्षेत्र से चंपावत शराब ले जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि चुनाव में खपाने के लिए शराब की सप्लाई की जा रही थी। इधर, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि चुनाव के दौरान शराब या नकदी की सप्लाई करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।