पौड़ी-तहसील कीर्तिनगर के जयालगढ़ और चौपडिय़ूं गांव में 23 लोगों के संक्रमित मिलने पर गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। कोतवाल कीर्तिनगर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पिछले दिनों जयालगढ़ गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
इसके बाद प्रशासन ने गांव में कोरोना जांच करवाई थी। इनमें 23 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। एक साथ कई लोगों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से जयालगढ़ और चौपडिय़ूं गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया।