पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में स्पोर्ट्स क्लब पौड़ी की ओर से तीन दिवसीय जनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला पौड़ी बी टीम के नाम रहा। इसके बाद बीआर मॉडर्न स्कूल पौड़ी व केंद्रीय विद्यालय पौड़ी की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। मुकाबले में केवी पौड़ी की टीम ने जीत हासिल की।जीआईसी पैडुल की शिक्षिका बबीता रावत व जीआईसी चौंरा की शिक्षिका वर्षा को विद्यालयी खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।