रामनगर: वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत कालाढूंगी व फतेहपुर रेंज में सरीसृपों (रेंग कर चलने वाले जीव जैसे सांप) को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए बनाए गए ईको ब्रिज सार्थक साबित हो रहा है. इस क्षेत्र में रेंगने वाले जीवों की लगातार वाहनों से कुचलकर होने वाली मौतों पर 99 प्रतिशत तक विराम लग चुका है. लेकिन अब लोग इन पुलों को सेल्फी प्वाइंट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे इन पुलों को क्षति पहुंच रही है.कालाढूंगी नैनीताल राज्यमार्ग से लगातार गुजरने वाले राहगीर खुशाल सिंह कहते हैं कि वन विभाग की ये अच्छी पहल है. उन्होंने कई बार इस ब्रिज से सड़क पार करते हुए जीवों को देखा है. वन्यजीव प्रेमी मोहन पांडे कहते हैं कि वन विभाग की ये एक अच्छी पहल है. लेकिन लोग अब इस ब्रिज पर चढ़कर सेल्फी ले रहे हैं. ऐसा करने से पुल पर कई जगह के बांस उखड़ गए हैं, जो चिंता का विषय है.