Read in App


• Wed, 4 Oct 2023 4:09 pm IST


हल्द्वानी : कूड़ा निस्तारण पर नगर निगम ने 12 संस्थाओं को जारी किया नोटिस


हल्द्वानी के नगर निगम हल्द्वानी ने जिले की 12 संस्थाओं को कूड़े के निस्तारण और कूड़े को व्यवस्थित किए जाने हेतु धनराशि ना दिए जाने पर नोटिस जारी किया है. नगर निगम आयुक्त ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि देय धनराशि को जल्द से जल्द नगर निगम को उपलब्ध कराया जाए, जिससे कूड़ा निस्तारण और कूड़ा व्यवस्था सुचारू रूप से आगे चल सके. इन संस्थानों में राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, जिला पंचायत नैनीताल, सीआरपीएफ हल्द्वानी, नगर पालिका नैनीताल, नगर पालिका भवाली, नगर पंचायत भीमताल, नगर पंचायत लालकुआं, आशा आदर्श समिति और अटल आदर्श समिति शामिल हैं.