नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी ने इससे पहले शुक्रवार को ICICI बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों को मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने तीन दिन (24 से 26 दिसंबर) की कस्टडी में भेज दिया था।
चंदा कोचर पर है ये आरोप
चंदा कोचर पर आरोप है कि जब उन्होंने देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक की कमान संभाली तो वीडियोकॉन की विभिन्न कंपनियों के नियमों को ताक पर रखकर कुछ लोन स्वीकृत किए। इनमें वर्ष 2012 में दिया गया 3250 करोड़ रुपये का एक लोन भी शामिल है। कम से कम दो लोन उन कमेटियों ने स्वीकृत किए थे, जिनमें चंदा कोचर सदस्य थीं। बाद में इनमें से कुछ लोन एनपीए (NPA) घोषित कर दिए गए, जिससे बैंक को घाटा हुआ। हालांकि, अभी पूरी तरह से ये साफ नहीं है कि आईसीआईसीआई बैंक को इससे कितना घाटा हुआ है।