Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 18 Aug 2021 8:19 am IST


स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का आंदोलन जारी


हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड का पूर्वघोषित आंदोलन कार्यक्रम के तहत गेट मीटिंग के दूसरे दिन पूरे प्रदेश में मीटिंग कर प्रदर्शन किया गया। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज चिकित्सालय गेट मीटिंग की अध्यक्षता शिवनारायण सिंह जिलाध्यक्ष ने की तथा संचालन उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह ने किया। संयुक्त सचिव मोहित मनोचा व उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों को महानिदेशालय, निदेशालय, आयुर्वेद विश्वविद्यालय हल्के में ले रहा हैं कर्मचारियों के सब्र का बांध टूटने वाला है जो कभी घेराव, तालाबंदी, हड़ताल का रूप ले सकता है। कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए तो शासन ने आदेश कर रखे हैं जिसका संज्ञान महानिदेशालय और आयुर्वेद विश्वविद्यालय नहीं ले रहा है। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा व प्रवक्ता शिवनारायण सिंह ने कहा कि जब प्रदेश में माली को उद्यान विभाग में टेक्निकल किया जा सकता है तो पूर्ण रूप से टेक्निकल कार्य करने वाले कर्मचारियों को टेक्निकल क्यों नहीं किया जा सकता है। स्वास्थ्य और आयुष विभाग में कर्मचारी पदोन्नति को तरस रहे हैं और एक माह से आंदोलनरत हैं। गेट मीटिंग में गुरुप्रसाद गोदियाल, नवीन, सतीश, त्रिभुवन पाल, सुनील अधिकारी, मूलचंद चैधरी, शीशपाल, संदीप शर्मा, सुरेश चंद्र राकेश चंद्र, आशुतोष गैरोला, प्रवीण, ताजबर सिंह, त्रिलोक, अरुण, महेश कुमार,मोहित मनोचा, छत्रपाल सिंह, चंद्रप्रकाश, दीपक, दिनेश ठाकुर आदि शामिल रहे।