देहरादून। स्मार्ट सिटी के चल रहे कार्यों के चलते शहर में हादसे बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। सोमवार को जेसीबी के चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई। नगर कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि देहुती द्विवेदी निवासी हाथीबड़कला सलवाला ने कोतवाली नगर देहरादून पर एक लिखित शिकायत दी कि स्मार्ट सिटी के जेसीबी चालक की ओर से जेसीबी को लापरवाही पूर्वक चलाकर जेसीबी की ट्राली से उसे चोटिल कर दिया। महिला का आरोप है कि जेसीबी चालक सागर व उसके अन्य साथियों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की व उसकी स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया। कोतवाली पुलिस ने स्मार्ट सिटी के जेसीबी चालक सागर निवासी दहल वाला अफजलगढ़ बिजनौर व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।