बागेश्वर: गरुड़ में स्वीप टीम ने विकास खंड के विभिन्न गांवों में दिव्यांग और नए मतदाताओं को सम्मानित किया। 80 साल से बड़ी उम्र के मतदाताओं को भी इस दौरान सम्मान दिया गया। स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी उमेश जोशी के नेतृत्व में स्वीप टीम ने विभिन्न गांवों में जाकर नए मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने की अपील की। उन्हें संविधान द्वारा दिए गए सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के बारे में बताया। इस दौरान नीरज पन्त,सुरेश खोलिया, अनिल पांडेय, सुनील भट्ट आदि ने मतदाताओं को जागरूक किया।