देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश में कोरोना महामारी से जंग को लेकर की गईं तैयारी का जायजा अब मौके पर जाकर लेंगे। अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों को मिल रहे उपचार और टीकाकरण को लेकर किए गए बंदोबस्त और उसे अमल में लाने को उठाए गए कदम मुख्यमंत्री के निशाने पर हैं। शनिवार को तीन पर्वतीय जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जाकर मुख्यमंत्री इस मुहिम की शुरुआत करेंगे। गढ़वाल मंडल के बाद मुख्यमंत्री कुमाऊं मंडल का रुख करेंगे। कोरोना संक्रमण पूरे प्रदेश में रफ्तार पकड़ चुका है। महामारी के प्रकोप को थामने के लिए सरकार प्रदेश से लेकर जिलों और गांवों को ध्यान में रखकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर चुकी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत खुद इसकी मानीटरिंग कर रहे हैं। जिलों के स्तर पर कोविड कर्फ्यू के साथ ही अस्पतालों की व्यवस्था को दुरुस्त करने की हिदायत दी जा चुकी है, ताकि कोरोना मरीजों को समय पर उचित इलाज मिल सके। बावजूद इस सबके कोरोना से पीड़ित आम जनता की दुख-तकलीफ कम होने का नाम नहीं ले रही है।