Read in App


• Wed, 12 May 2021 9:13 am IST


मई में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक, पहले निपटा लें जरूरी काम


कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से बचने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. आजकल बैंकों द्वारा लोगों को इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम का इस्तेमाल करने को प्रोत्साहित किया जा रहा है. फिर भी बैंक से जुड़े कुछ कामकाज करने के लिए अपनी बैंक की नजदीकी शाखा में जाना जरूरी हो सकता है. लेकिन बैंक जाने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि किन तारीखों पर बैंक की छुट्टी है यानी बैंक बंद रहेंगे. आइए जानते हैं कि शनिवार से शुरू हुए इस मई के महीने में कौन-से दिन बैंक बंद रहेंगे.कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से बचने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. आजकल बैंकों द्वारा लोगों को इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम का इस्तेमाल करने को प्रोत्साहित किया जा रहा है. फिर भी बैंक से जुड़े कुछ कामकाज करने के लिए अपनी बैंक की नजदीकी शाखा में जाना जरूरी हो सकता है.


इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

13 मई- रमजान ईद (ईद-उल-फितर) (बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम)
14 मई- भगवान श्री परशुराम जयंती/ रमजान ईद (ईद-उल-फितर)/ Basava जयंती/ अक्षय तृतीया (बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम को छोड़कर बाकी सभी जगह)
16 मई- रविवार (सभी जगह)
22 मई- चौथा शनिवार (सभी जगह)
23 मई- रविवार (सभी जगह)
26 मई- बुद्ध पुर्णिमा (अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर)
30 मई- रविवार (सभी जगह)