ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी में भारी चट्टानों को हटाने का काम तेजी से जारी है। चार जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का काम चल रहा है। तोता घाटी में पहाड़ी से आई भारी चट्टानें हटाना राजमार्ग प्राधिकरण के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। तोता घाटी में दो स्थानों पर भारी मलबा आया है, जिसमें से एक स्थान पर रविवार को मलबा पूरी तरह साफ कर दिया गया, जबकि एक स्थान पर मलबा और चट्टानों को हटाने का काम चल रहा है। चार जेसीबी मशीनों को यहां पर लगाया गया है। एनएच के प्रोजेक्ट इंजीनियर एएन द्विवेदी ने बताया कि संभवत: सोमवार तक मार्ग खोल दिया जाएगा। वहीं ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूसरे दिन भी छोटे वाहनों की आवाजाही जारी रही, जिससे यात्रियों को राहत मिली है।