Read in App


• Sat, 23 Sep 2023 10:43 am IST


रिश्वत की मांग करने वाले बैंक के शाखा प्रबंधक को विजिलेंस ने धरा


रुड़कीः हरिद्वार जिले के रुड़की में जिला सहकारी बैंक के एक शाखा प्रबंधक को विजिलेंस की टीम चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. शाखा प्रबंधक यह रिश्वत भैंस खरीद के लिए ऋण देने के नाम पर ले रहा था. विजिलेंस की टीम आरोपी को अपने साथ देहरादून ले गई है.दरअसल, लक्सर के पीतपुर निवाली अमन ने देहरादून विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर एक शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उसकी पत्नी प्रियंका देवी और चचेरे भाई मोनू कुमार और पड़ोसी राहुल कुमार ने दीन दयाल योजना के तहत भैंस खरीदने के लिए जिला सहकारी बैंक की शाखा ग्राम मगरुबपुर, बहादराबाद में आवेदन किया था, लेकिन शाखा प्रबंधक संदीप कुमार निवासी सुढौली, झबरेड़ा की ओर से ऋण स्वीकृत करने के एवज में 33 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई.विजिलेंस की टीम ने शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचकर जाल बिछाया और शाखा प्रबंधक संदीप कुमार को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया. जिसके बाद विजिलेंस की टीम आरोपी शाखा प्रबंधक संदीप कुमार को अपने साथ देहरादून ले गई. वहीं, विजिलेंस की इस कार्रवाई से बैंक कर्मियों में हड़कंप मचा रहा.