बागेश्वर: बागेश्वर पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने बुधवार को फायर स्टेशन बागेश्वर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। सबसे पहले उन्होंने परेड की सलामी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, भवन, छत, कर्मचारी बैरिक, मैस, गैराज, स्टोर तथा ड्यूटी रूम को चेक किया।सफाई दुरुस्त पायी गई। समस्त रजिस्टरों का लेखा-जोखा सही पाया गया, एमटी कार्यालय व गैराज का निरीक्षण कर फायर सर्विस वाहनों, स्टोर में रखे उपकरणों को चेक किया गया।