Read in App


• Wed, 24 Jul 2024 5:22 pm IST


सीएम धामी ने कांग्रेस की 'केदारनाथ प्रतिष्ठा रथ यात्रा' को बताया ढकोसला, कही ये बात


दिल्ली के बुराड़ी में बनने जा रही केदारनाथ मंदिर निर्माण से उपजा मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. धामी कैबिनेट ने प्रदेश भर में बढ़ते विरोध को देखते हुए चारधाम समेत प्रदेश के सभी प्रसिद्ध मंदिरों के नाम इस्तेमाल को लेकर कड़े विधिक प्रावधान करने का निर्णय लिया है. बावजूद इसके दूसरी ओर कांग्रेस, दिल्ली में बनने जा रहे केदारनाथ मंदिर के विरोध में 'केदारनाथ प्रतिष्ठा रथ यात्रा' की शुरुआत कर दी है.

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि जो लोग संसद के भीतर या अपनी कार्यशैली और पूरे चुनाव के दौरान सनातन का विरोध करते रहे हैं, ऐसे ने उनकी "केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा" एकमात्र ढकोसला है. ऐसे में इन लोगों को प्रायश्चित यात्रा करनी चाहिए. क्योंकि इन्होंने सनातन को गाली देने का काम किया है और देवी देवताओं के अपमान करने का काम किया है. जो लोग हिंदू और सनातन धर्म को ये कहते है कि ये मलेरिया, वायरल, डेंगू है और जब ऐसे लोग यात्रा की बात कहते हैं तो बहुत आश्चर्य होता है