Read in App


• Mon, 21 Jun 2021 1:55 pm IST


‘निर्वाचित बनाम मनोनयन’ की लड़ाई में उलझी यूथ कांग्रेस


उधमसिंह नगर-तराई में सत्ता वापसी की मंशा पाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी तो दूर युवा इकाई में जड़ जमा चुकी गुटबाजी को खत्म नहीं कर पा रहे हैं। यूथ कांग्रेस में ‘निर्वाचित बनाम मनोनयन’ की लड़ाई के बीच यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि निर्वाचित हुए विधानसभा अध्यक्षों को हटाने और केंद्रीय हाईकमान में भी सुनवाई नहीं होने पर शुक्ला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा है। हालांकि अभिषेक ने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत कही है।