Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 Aug 2021 2:40 pm IST


प्रधानमंत्री उज्वला योजना फिर शुरू


प्रधानमंत्री उज्वला योजना को फिर शुरू होने के बाद अब उन लोगों को भी गैस कनेक्शन मिल जाएंगे जिनकी केवाईसी पहले से ही विभिन्न कंपनियों में जमा थी। या फिर अभी तक उनके पास गैस कनेक्शन नहीं था। प्रवासियों के लिए भी कनेक्शन लेने में भी सुविधा की गई है। इससे पूर्व योजना अगस्त 2019 में बंद हो गई थी।प्रधानमंत्री उज्वला योजना के नोडल अफसर पौड़ी शशिकांत भगत ने बताया है कि अभी तक पौड़ी जिले में करीब 18 हजार पात्र लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं। अब योजना फिर शुरू की गई है। प्रवासियों के लिए इस समय राशन कार्ड की अनिवार्यता भी समाप्त कर दी गई है। उनके आधार नंबर से ही गैस कनेक्शन का आवेदन किया जा सकेगा। पौड़ी के डीएसओ केएस कोहली ने बताया है कि जिले में करीब ढ़ाई हजार गैस कनेक्शन राज्य उज्वला योजना के तहत भी दिए गए है। अब प्रधानमंत्री उज्वला योजना के फिर शुरू होने के बाद गैस एजेंसियों के जरिए पात्र लोगों को कनेक्शन दिए जाएंगे।